हटकर है ‘एक था राजा, एक थी रानी’
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 13 जुलाई
धारावाहिक ‘एक था राजा, एक थी रानी’ के कलाकार। -एस चंदन
आजादी से पूर्व की पृष्ठभूमि में रचा गया क्लासिक रोमांस ‘एक था राजा एक थी रानी’ जल्द ज़ी टीवी पर आ रहा है। 1940 के दशक की इस कहानी में पोलो मैच, इम्पीरियल बॉल्स के साथ-साथ अमीर और शाही हस्तियों की जीवनशैली का चित्रण है। इस शो को भारतीय टेलीविजन पर इस साल का सबसे भव्य शो माना जा रहा है। शो में दृष्टि धामी मुख्य नायिका गायत्री के रोल में नजर आएंगी, जो राज्य के सबसे अमीर साहूकार की 21 साल की बेटी है। अपनी उम्र की दूसरी लड़कियों से अलग गायत्री ने अपने भाई की पाठ्य पुस्तकों से पढ़ना-लिखना सीखा है।
शो को प्रोमोट करने आज चंडीगढ़ पहुंचे एक्टर दर्शन जरीवाला ने कहा,‘मैं टीवी पर ऐसे शो के साथ वापसी करके वाकई उत्साहित हूं जो भीड़ से बिल्कुल अलग है। इस शो की पृष्ठभूमि में शानदार जीवनशैली, प्रेरणा, असुरक्षा के साथ-साथ भारतीय राजघरानों के कुछ बेहद गोपनीय राज हैं। मैं इस शो में सेठ गोविंद दास का रोल अदा कर रहा हूं जो एक अमीर लेकिन चालाक और धूर्त बनिया है। उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है बेटी गायत्री की शादी।‘शो में सेठ गोविंद दास की पत्नी की भूमिका निभा रहीं मून बनर्जी ने कहा,‘मैं इसमें दमयंती का रोल निभाने को लेकर काफी उत्साहित हूं। दमयंती एक घरेलू महिला हैं और सेठ परिवार के घर का सारा कामकाज संभालती हैं।‘
दर्शन जरीवाला और मून बनर्जी के साथ सिद्धांत कार्णिक शो में मेल लीड राणा इंद्रवदन सिंह देव के रोल में नजर आएंगे, जो अमरकोट के शाही परिवार के आक्रामक और खूंखार राजकुमार हैं। मशहूर बॉलीवुड एक्टर अनिता राज इस शो से स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। वह राजमाता प्रियंवदा के शाही अवतार में नजर आएंगी। वरिष्ठ अभिनेत्री सुरेखा सिकरी, अक्षय आनंद और पारूल चौधरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ‘एक था राजा एक थी रानी’ का प्रीमियर 27 जुलाई को रात 9.30 बजे होगा। इसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार तक ज़ी टीवी पर किया जाएगा!